अंतर्जातीय विवाह पर भड़की हिंसा, कई घायल, 23 पर प्राथमिकी दर्ज

अंतर्जातीय विवाह को ले मनोहरपुर गांव में तनाव. दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल.

मधुबनी से दीपक कुमार की रिपोर्ट

अंतर्जातीय विवाह पर भड़की हिंसा, कई घायल, 23 पर प्राथमिकी दर्ज

 

 

• दोनों तरफ से 23 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, मौकै से तीन गिरफ्तार

 

हरलाखी (मधुबनी) से गुड़िया कुमारी साह

थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में अंतर्जातीय विवाह को लेकर हुई दो पक्षों के बीच मारपीट में जहां कई लोग जख्मी हो गए,वहीं इस मामले में दोनों पक्षों से 23 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.इस मामले को लेकर जीवछी देवी ने थाना में सोलह लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी है।मालूम हो कि दोनों पक्षों में हो रही मारपीट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल मनोहरपुर गांव पहुंचे जहां से दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रबोध यादव,जीवछी देवी व राम कुमार मंडल को गिरफ्तार किया वहीं गांव में तनाव कम करने के लिए पुलिस ने करीब चार घंटे तक कैंप किया.इस बावत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की गिरफ्तार तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया है.

[box type=”shadow” ][/box]

क्या है मामला !

जानकारी के अनुसार करीब छह माह पूर्व शिवजी यादव की पुत्री प्रिती कुमारी गांव के हि हिरालाल मंडल के पुत्र नितीश कुमार मंडल से प्रेम विवाह कर ली.जिसको लेकर लड़की कि मां जीवछी देवी ने थाना में अपहरण

का मामला दर्ज कराया. लेकिन पुलिस के द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद लड़की ने 165 के बयान में अपने पति के संग रहने की बात कही.न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उक्त लड़की को उनके पति के परिजनों के हवाले कर दिया गया.तबसे गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है.जानकारी के अनुसार दोनों दंपत्ति डर के मारे गांव से चले गये हुए है.और विगत कुछ दिन पूर्व एसपी मधुबनी से मिलकर अपने और अपने पति के परिजनों की सुरक्षा की गुहार भी लगायी।

By Editor