अकीदत के साथ मनाई गई ईदुलफित्र

अकीदत के साथ मनाई गई ईदुलफित्र

नेक मोहम्मद की रिपोर्ट


छौड़ादानो –मंगलवार को बखरी ईदगाह मे मुस्लिम भाइयों ने अकीदत के साथ ईदुलफित्र की नमाज सादगी के साथ सुनहरे वातावरण मे आदा की ।ईदुलफित्र कि नमाज का वक्त करीब 8 बजे अलविदा जुमाआ मे मुकर्रर किया गया था ।

ईद का चांद देख कर मुस्लिम समुदाय के लोग खुखिया मनाने लगे ।बखरी ईदगाह मे छौड़ादानो, सदर भेलवा, छोटा भेलवा, एकडरी, छौड़ादानो रामबाग, तथा बखरी के तमाम मुस्लिम भाईयो ने जमात के ईदुलफित्र की नमाज अदा किये ।

यहा हिन्दू मुस्लिम भाईचारा काफी मजबूत है ।एक दूसरे के पर्व त्योहार मे अकिदत के साथ पेश आते है ।नमाज अदा करने के बाद भाईचारा कायम रहा एक दूसरे को आदाब सलाम प्रणाम पाती हुआ ।मुस्लिम भाईयो ने अपने अपने घर बुलाया और मिठी मिठी सेवईया खिलाये और ईद की मुबारकबाद दीये ।भाईचारा मे कोई कमी नही रहा ।जिस से लोगे मे खुशी ही खुशी है ।यह है हमारे भारत देश की गंगा जमुनी तहजीब ।साल मे एक बार आने वाला ईद पर्व खुशियों का पर्व है ।इस मे एक महीने का रोजा रखना फर्ज होता है ।ईदुलफित्र के नमाज अदा करने के बाद अपने देश भारत के लिए अमन-चैन के लिए मुस्लिम भाईयो दुआ मांगी तमाम लोगो के शांत के लिए दुआ मांगी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*