पंजाब के गोरक्षक दल के प्रमुख सतीश कुमार को अप्राकृति यौनाचार, जबरन उगाही और कारोबारियों को आतंकित करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया है.cow

 

बीबीसी ने पटियाला के एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान के हवाले से बताया है कि सतीश कुमार को उनके दो सहयोगियों के साथ उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले से गिरफ़्तार किया गया था.

सतीश कुमार ने जेल जाते समय टीवी चैनलों को बयान दिया था, ‘पंजाब की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए मुझे गिरफ़्तार किया है.’

अपने टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने गौरक्षा के नाम पर अव्यवस्था फैला रहे संगठनों पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि इनमें ज़्यादातर वो लोग हैं जो दिन में गौ सेवक का चोला पहन लेते हैं और रात में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं.

By Editor