नरेंद्र मोदी के राज्य गुजरात में पैदा हुए नादिर पटेल कनाडा की ओर से भारत में उच्चायुक्त होंगे.Nadir-Patel-240x300

इससे पहले अमेरिका ने भी भारतीय मूल के रिचर्ड राहुल  वर्कोमा को भारत में उच्चायुक्त बनाने का फैसला ले चुका है.

नादिर की खास बात यह है कि वह अपने घर में गुजराती ही बोलते हैं.

यह भी पढ़ें-  रिचर्ड राहुल वर्मा हैं कौन

44 वर्षीय पटेल के नाम की घोषणा कनाडा के विदेश मंत्री जॉन बेयर्ड और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री एड फास्ट ने की.

 

दोनों मंत्रियों ने कहा है कि भारत में कनाडा के नए उच्चायुक्त के तौर पर नादिर पटेल की नियुक्ति की घोषणा करते हुए हमें हर्ष हो रहा है। अपने अनुभव के बल पर पटेल द्विपक्षीय व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहित कनाडा-भारत के रिश्तों को और मजबूत बनाएंगे।

 

पटेल काफी छोटे थे, तभी उनके माता-पिता ने कनाडा प्रवास का निर्णय लिया। उन्होंने 1993 में वाटरलू (ओंटारियो) के विलफ्रेड लॉरियर युनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान विषय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। पहले पटेल संघाई में कनाडा के महावाणिज्यदूत थे।

By Editor