अभिनंद की रिहाई की घोषणा पर पाकिस्तान में ट्रेंड कर गया #NobelPeacePrizeForImranKhan

अभिनंद की रिहाई की घोषणा पर पाकिस्तान में ट्रेंड कर गया #NobelPeacePrizeForImranKhan

वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने रिहा करने के फैसले के बाद पाकिस्तान में ट्विटर पर #NobelPeacePrizeForImranKhan ट्रेंड कर रहा है.[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

 
याद रहे कि वृहस्पतिवार को पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान खान ने पार्लियामेंट के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करते हुए अविश्वसनीय तरीके से भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंद को रिहार करने की घोषणा कर दी. इसके बाद ट्विटर पर पाकिस्तान में #NobelPeacePrizeForImranKhan लोगों ने बड़ी संख्या में पोस्ट करना शुरू कर दिया.
इस बीच  change.org पर इमरान खान को नोबल शांति सम्मान देने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है.
 
विंग कमांडर अभिनंदन को 26 फरवरी को पाकिस्तानी सेना ने तब गिरफ्तार कर लिया था जब उनका लड़ाकु विमान तबाह हो गया था.
 
फर्स्ट पोस्ट के मुताबिक शुक्रवार को जब विंग कमांडर को छोड़ा गया तो पाकिस्तान में #PakistanLeadsWithPeace और #GoBackModi. भी ट्रेंड कर रहा था.

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

नोबल शांतिपुरस्कार, इमरान खान को देने की अपील करने वाले नोबल शांतिपुरस्कार समिति के आफिसियल अकाउंट को टैग कर रहे थे. वे मांग कर रहे थे कि इमरान शांति का नोबल पुरस्कार पाने के असल हकदार हैं.
[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab][/tab][/tabs]

By Editor