देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष के रूप में अरुंधती भट्टाचार्य ने पदभार ग्रहण कर लिया, वह एसबीआई की पहली महिला प्रमुख हैं.

अरुंधती भट्टाचार्य
अरुंधती भट्टाचार्य

प्रदीप चौधरी के रिटायर्मेंट के बाद भट्टाचार्य ने पद संभाला है. भट्टाचार्य की नियुक्ति से बैंकिंग सेकट्र में महिलाओं के बढ़ते वर्चस्व के रूप में देखा जा रहा है.

इसके पहले सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया में वीआर अय्यर, इलाहाबाद बैंक में सुबालक्ष्मी पनसे, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में अर्चना भार्गव प्रमुख के रूप में कार्यत हैं.

अरुंधती भट्टाचार्य ने साल 1977 में बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर से कैरियर शुरू किया था. भट्टाचार्य पिछले 36 वर्षों में कई प्रमुख पद संभाल चुकी हैं.

स्टेट बैंक में वह डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और कॉरपोरेट डेवलपमेंट ऑफिसर सहित सहायक कंपनी एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के प्रमुख के रूप में भी सेवाएं दे चुकी हैं.

By Editor