बिहार में तीन आईएएस अफसरों गैर कानूनी पदोन्नति पर आईएएस सीके अनिल के एक पत्र से हड़कम्प मच गया है।

अनिल ने अकाउंटेंट जनरल को लिखे अपने पत्र में कहा है कि बिहार सरकार ने नियमों की धज्जी उड़ाते हुए ती अफसरों को प्रोमोशन दिया है। ये तीनों अफसर 92 बैच के हैं। अनल ने कहा है कि समान पद पर प्रोमोशन के लिये न्यूनतम 25 साल की सेवा पूरी करना जरूरी है सेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया।
जिन तीन आईएएस का प्रोमोशन हुआ है वे हैं दीपक कुमार, चंचल कुमार और हरजोत कौर। चंचल कुमार सीएम के प्रधान सचिव हैं।

अनिल ने अपने पत्र में लिखा है कि ये तीनों अफसर उन से जूनियर हैं और उनकी अनदेखी करके इन अफसरों को प्रोमोट किया गया है।

अनिल ने याद दिलाया है कि पे रूल 2007 के अनुसार इन पदों पर नियक्ति के पहले केंद्र की अनुमति जरूरी है लेकिन इस मामले में केंद्र से अनुमति तक नहीं ली गयी।

By Editor