हरिद्वार पुलिस ने इस बात का खंडन किया है कि महिला आईएएस सोनिका पर खनन माफिया ने जानलेवा हमला किया था.sonika-ias

हरिद्वार एसएसपी राजीव स्वरूप का कहना है कि रूरकी ज्वइंट मजिस्ट्रेट सोनिका सलोनी नदी के पास जायजा लेने के लिए गयीं थीं लेकिन उन पर कोई हमला नहीं हुआ था.

मालूम हो कि मीडिया के एक हिस्से ने यह खबर दी थी कि सोनिका को ट्रेक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया था. एसएसपी ने कहा जब सोनिका ने बालू लदे ट्रक को रुकवाने की कोशश की तो ड्राइवर ने ट्रैक्टर को खेतों की ओर मोड़ दिया और भाग निकला.

सोनिका 2010 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस हैं.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कोई एफआईआर नहीं लिखवायी है. हालांकि ट्रेक्टर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Editor