मुजफ्फरपुर के निलंबित एसएसपी विवेक कुमार  और उनकी पत्नी के नाम पर दो और बैंक अकाउंट का पता चला है. इसमें से एक पत्नी के नाम पर जिसमें एक ही दिन में 4 लाख रुये डाले गये. इस अकाउंट से कभी पैसे निकाले नहीं गये.

मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार पहले ही निलंबित किये जा चुके हैं
  इन दोनों बैंक खातों का पता चलने के बाद एसवीयू (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) की विशेष टीम ने इन्हें फ्रीज कर दिया है. इन दोनों में आठ लाख 50 हजार रुपये जमा हैं.  दोनों बैंक खाते सीवान सदर में मौजूद एसबीआई की शाखा में हैं.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के एसएसपी के खिलाफ आय से अधिक मामले में अनेक केस दर्ज हुए हैं और उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
इनमें एक खाता उनके स्वयं और दूसरा पत्नी निधि कर्णवाल के नाम पर है. एक खाता सितंबर, 2013 में ही खोला गया है, जो उनके स्वयं के नाम पर मौजूद है. समझा जा रहा है कि जब वह सीवानमें एसपी के रूप में तैनात थे, तभी का यह बैंक खाता है. दूसरा खाता एक-दो वर्ष पहले ही उनकी पत्नी के नाम से खोला गया है और इसे खोलते ही इसमें चार लाख रुपये एक बार में ही जमा किये गये थे. एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इन दोनों बैंक खातों में रुपये सिर्फ जमा ही हुए हैं, लेकिन निकाले नहीं गये हैं.
इन दो खातों की जब्ती के बाद आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार के पास 20 बैंक खातों का पता चल चुका है.  .

By Editor