मधेपुरा में उदाकिशुनगंज के डीएसपी रहमत अली को हटा दिया गया है. आखिर ऐसा हुआ क्या कि उन्हें हटाना पड़ा.bihar.police

दर असल रानीगंज व मधेपुरा के कई इलाकों में उपद्रव और तनाव की स्थिति थी. डीएम और एसपी ने इस मामले में पाया था कि रहमत अली ने अपनी जिम्मेदारियां निभाने में कोताही बरती. इससे पहले वहां हुए हुड़दंग के बाद डीएम ने खुद कहा था कि उनकी भूमिका की जांच होगी. समझा जा रहा है कि डीएम सुहेल अहमद ने उनकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी और शाम होते होते उन्हें हटाने का नोटिफिकशन जारी हो गया.

गृह विभाग की जारी अधिसूचना के मुताबिक उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहमत अली अब मधेपुरा के पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बनाये गये हैं. इस से पहले मधेपुरा के विभिन्न इलाकों में भीड़ हिंसक हो गयी थी और पत्थराव हुआ था. इस घटना के बाद रानीगंज के थानाध्यक्ष को वहां के एसपी ने निलंबित कर दिया था.

By Editor