भारतीय राजस्‍व सेवा (आईआरएस) एसोसिएशन ने नितिन गडकरी से मांग की है कि अधिकारियों के खिलाफ धमकी भरी भाषा के इस्‍तेमाल करने के मामले में वह माफी मांगें.

आयकर अधिकारियों के लामबंद होने सेगडकरी का संकट और बढ़ता जा रहा है.

गडकरी ने भाजपा अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद आयकर अधिकारियों को निशाने पर लेते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनने वाली है तब इन अधिकारियों को सबक सिखाया जायेगा.

दर असल गडकरी ने यह टिप्पणी तब की थी जब उनके कारोबारी ठिकानों की आयकर अधिकारियों ने छानबीन की थी.

पिछले दिनों यह बात सामने आई थी कि नितिन गड़करी का कारोबारी साम्राज्य काफी फैला हुआ है और उन्होंने इसमें काफी भ्रष्टचार किया है.

उनकी कम्पनी पूर्ति ग्रुप में उनके ड्राइवर तक निदेशक के पदों पर हैं.हालांकि गडकरी इन आरोपों को सिरे से खारिज करते रहे हैं. उनके ऊपर लगे आरोपों के मद्देनजर उन्हें भाजपा अध्यक्ष की कुर्सी तक गंवानी पड़ी है.

By Editor

Comments are closed.