आरा के जगदीशपुर में ताजिया कमेटी का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा रुकावट  डाल देने के कारण  तनाव की स्थिति है, हालांकि  एसपी क्षत्रनील सिंह ने नौकरशाही डॉट कॉम को बताया  है कि स्थिति सामान्य है और ताजिया ले जाने प्रशासन सहयोग कर रहा है.tazia

उधर ताजिया कमेटी के स्थानीय अध्यक्ष बाबूद्दीन मंसूरी का कहना है कि दशहरा का पंडाल सड़क पर लगा देने के कारण ताजिया ले जाने में रुकावट है. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने मदद नहीं कि तो तमाम ताजिया कमेटी इस बात का फैसला कर सकती हैं कि वे ताजिया जुलूस नहीं निकालेंगे.

 

गौरतलब है कि जगदीशपुर में कुल 26 ताजिया कमेटी है जिन में से 9 कमेटियों के रास्ते में पंडाल के कारण ताजिया जुलूस रुका हुआ है.

इस मामले में हिंदुस्तान अवामी मोर्चा के प्रवक्ता, जो अभी जगदीशपुर में मौजूद हैं, का कहना है कि जगदीशपुर के किला मैदान स्थित मुख्यद्वार पर लगे पंडाल को हटाने में समय लग रहा था लेकिन प्रशासन और स्थानीय लोगों के प्रयास से उस तेजी से हटाने का काम जारी है ताकि ताजिया ले जाने के लिए जगह मिल सके.

By Editor