उड़िसा में गुप्तचर व्यवस्था में भारी असफलता के बाद राज्य सरकार ने इंटेलिजेंस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अभय को उनके पद से हटा दिया है.chhattisgarh-police

अब अभय की सेवा गर्वनमेंट प्रेस के निदेशक के रूप में दी गयी है.

इस बीच इंटेलिजेंस विभाग के नये प्रमुख के तौर पर सुनील राय को नियुक्त किया गया है.

सुनील राय 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वह फिलहाल ह्युमेन राइट प्रोटेक्शन एक्ट सेल के प्रमख हैं.

राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पैसेज में भारी संख्या में विरोध प्रदर्शनकारी अचानक पहुंच गये. इस घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया और तत्काल अभय का ट्रांस्फर कर दिया गया.

हालांकि समझा जा रहा है कि अभय को हटाने का मन सरकार ने पहले से ही बना रखा था. दर असल माओवादी गतिविधियों पर भी इंटेलिजेंस महकमें ने कई बार असफल रही थी.

सूत्रों का कहना है कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सरकार विकास काम में गति देने में लगी है लेकिन माओवादियों की तरफ से इन कार्रयों में बाधा उत्पन्न की जाती है. इस संबंध में भी सरकार को जरूरी इंटेलिजेंस सूचना यें नहीं मिलती रही हैं.

By Editor