इंडियन युनिटी सेंटर बुधवार को कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस का आयोजन कर रहा है. कोलकाता के भारत सभा हॉल में आयोजित होने वाले इस आयोजन में देश भर के अनेक राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.

गौरतलब है कि युनाइटेड़ नेशन 9 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस  का आयोजन करता है. इंडियन युनिटी सेंटर( आईयूसी)  के अध्यक्ष अबुल कासेम और उपाध्यक्ष  शेख सुलेमान के अतिरिक्त बड़ी संख्या में प्रतिनिधि इस आयोजन का हिस्सा होंगे.

अबुल कासेम ने बताया कि आदिवासी ही भारत के मूल निवासी हैं लेकिन पिछले सैंकड़ों सालों से यहां के मूल निवासियों के साथ सामाजिक व राजनीतिक रूप से नाइंसाफी होती आयी है जिसके कारण आज भारत के आदिवासी विकास से कोसों दूर हैं.

इस अवसर पर चारियन महतो, दिलीप कुमार बावरी, मोहित कौर रवींद्र नाथ म्हार , एडवार्औड हेम्रबरम और अशोक रजवार  समेत अनेक लोग इस अवसर पर अपने विचार रखेंगे.

 

By Editor