रविवार की पहली सुबह को कानपुर के पास भीषण रेल दुर्घटना में 45 लोगों के मरने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है और रेलमंत्री सुरेश प्रभु से कहा है कि वह घटना पर पूरी नजर रखें.indbpatnaa

 

कानपुर देहात जिले के पुखरायां रेलवे स्टेशन के आउटर के पास 19321 अप इंदौर-राजेंद्र नगर पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्‍बे पटरी से उतर गए.इस हादसे में अब तक 45 लोगों के मरने की खबर है।  हादसे में चौदह डब्बे पटर से उतर गये. घटना में दर्जनों घायल भी हुए हैँ। यह हादसा झांसी रेल डिवीजन में हुआ.

रेलवे ने इस दुर्घटना के बाद कुछ फोन नम्बर जारी किये हैं जिस पर आवश्यक जानकारियां ली जा सकती हैं.

झांसी- 05101072
ओरई – 051621072
कानपुर- 05121072
पुखरायां- 05113-270239

दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने के भी आशंका है। घटना के बाद कानपुर और झांसी से मेडिकल रिलीफ ट्रेन और एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेनें भेजी जा चुकी हैं। दुर्घटना की वजह से कुछ ट्रेनों को कैंसिल और कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है।

 

By Editor