उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहटा में नवनिर्मित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के अस्पताल में तीन लाख बीमित कर्मियों के 12 लाख आश्रितों को चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। श्री मोदी ने बताया कि बिहटा में नवनिर्मित ईएसआईसी के अस्पताल के उद्घाटन से बीमित तीन लाख कर्मियों के 12 लाख आश्रितों के अलावा पटना जिले के गैर बीमित सामान्य लोगों को भी चिकित्सीय एवं आपात सुविधा उपलब्ध होगी।


उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2009 में ईएसआईसी की ओर से बिहटा में 650 करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड के अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया था। इसके लिए बिहार सरकार ने 27 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई थी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया जा रहा है। बाद में चरणवार 100, 300 और 500 बेड के अस्पताल की सेवा शुरू की जायेगी।

श्री मोदी ने बताया कि 300 बेड की शुरुआत के बाद यहां मेडिकल कॉलेज की मान्यता की प्रक्रिया शुरू की जायेगी, जिसके बाद यहां चिक्तिसा की पढ़ाई भी हो सकेगी। कालेज का भवन लगभग बन कर तैयार है। उन्होंने बताया कि ईएसआईसी की क्षेत्रीय परिषद् ने बिहार के भागलपुर और मुजफ्फरपुर में भी 100-100 बेड के दो अस्पताल स्थापित करने का निर्णय लिया है जिसके लिए राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर में दो एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी है।

By Editor