कारोबार करने के माहौल के मामले में विश्व बैंक की 190 देशों की ताजा सूची में भारत का 130 स्थान दिये जाने पर देश में काफी चिंता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां इस मामले की समीक्षा करने की बात कही है वहीं उद्योग व वाणिज्य मंत्रि निर्मला सीता रमण ने कहा कि इससे उन्हें निराशा हुई है.

निर्मला सीता रमण ने कहा वाणिज्य मंत्री ने कहा, ‘टीम इंडिया’ ने मिलजुल कर इस दिशा में काफी मेहनत की है। वे विश्व बैंक की रिपोर्ट की आलोचना नहीं कर रही हैं। परंतु अब देश को नए सिरे से भारत की रैंकिंग में सुधार के लिए काम करना होगा। विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में भारत की रैंकिंग एक अंक आगे सरक कर 130 रही है। विश्व बैंक की इस सूची में कुल 190 देश शामिल हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने प्रगति (प्रो-एक्टिव गर्वनेंस एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन) की मासिक बैठक की। इस दौरान राज्यों के सभी मुख्य सचिवों और केंद्र के सचिवों को कहा कि जिन विभागों में सुधार हुए हैं, उन्हें सभी महकमों तक पहुंचाना होगा।

By Editor