राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. उन्होंने अकेले अपनी जाति को 33 प्रतिशत लोगों को उम्मीदवारी दी है.upendra.kushwaha-300x300

आरएलएसपी अभी 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने वाली है. आरएलएसपी पहली ऐसी पार्टी नहीं है जो खास जाति के लोगों को टिकट देने में दिलदारी दिखायी हो. पासवान की एलजेपी ने जहां अपने परिवार समेत पासवान बिरादरी को टिकट से मालामाल किया है तो दूसरी तरफ भाजपा ने भूमिहार, ब्रह्णण, राजपूत व कायस्थ्य को पचास प्रतिशत टिकट वजीफे के रूप में सौंपा है. इसी तरह राजद ने यादवों को प्रमुखता दी है.

यह भी पढ़ें-  साक्षात्कार- साम्प्रदायिक मुद्दे उठायेगी तो भुगतेगी भाजपा

उपेंद्र कुशवाहा की ने जिन 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की है उनकी लिस्ट देखें.

 

बाल्मिकी नगर- सुरेंद्र सिंह

बिस्फी- मनोज यादव

हरलाखी- बसंत कुशवाहा

धौरइया- भूदेव चौधरी

चेनारी- ललन पासवान

सुलतानगंज- हिमांशु पटेल

जगदीशपुर- संजय मेहता

कुर्था – अशोक वर्मा

उजियारपुर-वैद्यनाथ कुशवाहा

महिषी- चंदन बागची

धनदाहा- शंकर झा

बायसी-अजीजुर्रहमान

नवादा- इंद्र देव कुशवाहा

नरकटिया- संत कुमार कुशवाहा( उपेंद्र कुशवाहा के समधी)

जहानाबाद- प्रवीण कुमार

बरबिघा- शिव कुमार

डुमराव- रामबिहारी सिंह

By Editor