रजिस्टर में गैर हाजिर कर देने से नाराज  असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर  ने तानाद्यक्ष को गोली मार दी और फिर खुदकुशी भी कर ली. यह मामला मुम्बई का है.

राकेश मारिया
राकेश मारिया

 

मीडिया की खबरों के मुताबिक  वरिष्ठ इंस्पेक्टर विलास जोशी की शनिवार देर रात बांद्रा के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एएसआई दिलीप शिरके की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में वायरलैस ऑपरेटर बालासाहेब अहीर घायल हो गया.

पुलिस के मुताबिक, स्टेशन डायरी में शिरके को गैरहाजिर बताने पर वह नाराज हो गया था और इसी बात को लेकर उसका जोशी के साथ झगड़ा हो गया. जोशी जब पुलिस स्टेशन से घर जाने लगे तो गुुस्से में आकर शिरके ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पर सर्विस रिवॉल्वर से दो गोलियां चला दी.

पुलिस ने बताया कि एक गोली जोशी के पीठ में लगी, जबकि दूसरी अहीर के पैर में जा लगी. इसके बाद शिरके ने खुद को गोली मारली.

घटना के बाद शनिवार को पुलिस स्टेशन का दौरा करने के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने बताया कि शुक्रवार को डयूटी से गैरहाजिर रहने पर स्टेशन डायरी में उनके खिलाफ लिखा गया था. शनिवार को वह पुलिस स्टेशन पहुंचे और जोशी से उनका झगड़ा हुआ. मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी.

By Editor