भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने शनिवार को बिहार विधानसभा की बैठक का बहिष्कार किया, जिसके कारण कई सूचीबद्ध प्रश्न और ध्यानाकर्षण भी नहीं हो सका ।

 

 

विधानसभा की बैठक सोमवार की जगह शनिवार को आयोजित किये जाने के विरोध में भाजपा और उसके सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और  हम के विधायक आज सदन में नहीं आये । इसके कारण प्रश्नोत्तरकाल  के दौरान भाजपा और उसके सहयोगी दलों के प्रश्न नहीं लिये जा सके । सदन में आज सिर्फ सत्तापक्ष  के सदस्यों के ही प्रश्नों का उत्तर दिया जा सका ।

 
प्रश्नोत्तरकाल के दौरान ही संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 29 फरवरी की जगह 27 फरवरी को बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया था और कल सदन में इस पर सहमति भी ली गयी थी । उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने बैठक का बहिष्कार कर यह साबित किया है कि उनका संसदीय लोकतंत्र में विश्वास नहीं है ।

By Editor