सी.बी.एस.ई. द्वारा संचालित इस मेडिकल प्रवेश-परीक्षा के परिणाम आते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड पडी.DSC_0240
एलिट इन्स्टिच्युट के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने  सफल प्रतियोगियों को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष मेडिकल प्रवेश-परीक्षा में कुल 123 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें 54 छात्र कामयाब हुए. उन्होंने बताया कि जेनरल वर्ग से 12, ओबीसी वर्ग से 28 और एस.सी  वर्ग से 14 छात्रों  ने मेडिकल निकाला.
सफल छात्रों में मौलीश्री, अमितोष आनंद सिंह, सहला तसनीम और दीपक चौधरी के नाम उल्लेखनीय हैं, ये सभी साधारण परिवार के बच्चे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और सही मार्गदर्शन के सामने किसी भी दिक्कत को बाधा नहीं बनने दिया.

मौलीश्री (जेनरल वर्ग) को नीट-मेडिकल परीक्षा में 509 अंक, अमितोष आनंद सिंह (जेनरल वर्ग) ने 473 अंक,सहला तसनीम (ओबीसी वर्ग) ने 469 अंक और दीपक चौधरी (एस.सी. वर्ग) ने 452 अंक प्राप्त किया.

मेडिकल परीक्षा के पैटर्न में परिवर्तन के कारण संस्थान के द्वारा छात्रों की सुविधाओं में एलिट टेस्ट-सीरिज और स्पेशल डिस्कशन का क्लास प्रभावी रहा.

By Editor