हैदराबाद उच्‍च न्‍यायालय के वरीय न्‍यायाधीश न्यायमूर्ति लिंगाला नरसिम्हा रेड्डी को आज पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी गयी। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने श्री रेड्डी को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रुप में शपथ दिलायी। न्यायमूर्ति रेड्डी ने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रेखा एम दोशित की जगह ली है। 02aj-1

 

इस मौके पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव के अलावा पटना उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश और वरीय अधिवक्ता भी उपस्थित थे। न्‍यायमूर्ति रेड्डी की पटना उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में नियुक्ति पिछले महीने की गयी थी। यह पद रेखा एम दोषित के सेवानिवृत्‍त होने के रिक्‍त हुआ था।

By Editor