ए.के. प्रसाद रेलवे बोर्ड में नए वित्त  आयुक्त (रेलवे) और भारत सरकार में पदेन सचिव नियुक्ति किए गए हैं. श्री प्रसाद की नियुक्ति श्री बी.एन. मोहापात्रा के स्थान पर हुई है, जो 31 जनवरी, 2018 को सेवानिवृत्त हो गए.

नौकरशाही डेस्क

ए.के. प्रसाद ने नए वित्त  आयुक्त (रेलवे) का पदभार संभाल लिया है, जो 01 फरवरी, 2018 से प्रभावी हो चुका है. वे 1981 बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) के अधिकारी हैं. उन्‍होंने वर्ष 1980 में दिल्‍ली स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स से अर्थशास्‍त्र में स्‍नातकोत्‍तर की डिग्री प्राप्‍त की है.

यह पदभार संभालने से पहले वे रेलवे बोर्ड में अतिरिक्‍त सदस्‍य/वित्‍त थे. अपने प्रतिष्ठित कैरियर में उन्‍होंने इससे पहले उत्‍तरी रेलवे, उत्‍तर-पश्चिमी रेलवे, उत्‍तर-मध्‍य रेलवे इत्‍यादि में प्रधान वित्‍त सलाहकार के रूप में वित्‍त एवं लेखा प्रकोष्‍ठ की कमान संभाली थी. उन्‍होंने सोलापुर में संभागीय रेलवे प्रबंधक के पद पर भी कार्य किया है. इसके अलावा उन्‍होंने एनडीएमसी में वित्‍तीय सलाहकार के रूप में प्रतिनियुक्ति पर कार्य किया. उन्‍हें रेल प्रबंधन और सामान्‍य प्रशासन का व्‍यापक अनुभव है.

 

By Editor