नये रेलवे बोर्ड का गठन रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कर दिया है. ए. के. मित्तल  रेलवे बोंर्ड के नये अध्यक्ष  बनाया गया है जबकि बोर्ड के दो सदस्यों की नियुक्ति  भी कर दी गयी है.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरूणेन्द्र कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली हुआ है.
रेल मंत्री ने नये वर्ष में नये रेलवे बोर्ड एवं नये महाप्रबंधकों के साथ रेलवे को नयी ऊर्जा के साथ आगे बढाने की आशा व्यक्त की है।.

उत्तर रेलवे एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को बोर्ड में सदस्य (कार्मिक) तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नवीन टंडन को सदस्य (विद्युत) बनाया गया है.

श्री प्रभु ने पिछली सरकार के कार्यकाल में इन पदों पर हुई नियुक्तियों को लेकर हुए विवादों के मद्देनजर पारर्दशिता, योग्यता अर्हता एवं नियमानुसार निर्विवाद नियुक्ति का दावा किया है.

By Editor