-पत्रकार नगर थाने में दर्ज हुई है प्राथमिकी, सीओ व राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि साऊथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कंकड़बाग पावर सब स्टेशन जिस जगह पर कई सालों से स्थित है, उस जगह का स्वामित्व प्रमाण पत्र दानापुर के देवेंद्र कुमार के नाम पर निर्गत कर दिया गया. 

पटना. 

पटना सदर के सीओ शमीम मजहरी हुए गिरफ्तार

पटना सदर के सीओ शमीम मजहरी व राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार लाल को कंकड़बाग बिजली ऑफिस की जमीन बेच देना महंगा पड़ गया. सीएम नीतीश कुमार के संज्ञान लेने के बाद कमिश्नर आनंद किशोर ने मामले की जांच की और उसके बाद दोनों को पत्रकार नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम उनके गांधी मैदान स्थित कार्यालय में पहुंची और फिर नाटकीय ढ़ंग से हिरासत में लेते हुए अपने साथ पत्रकार नगर थाना ले आयी. जहां सीओ व राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि साऊथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कंकड़बाग पावर सब स्टेशन जिस जगह पर कई सालों से स्थित है, उस जगह का स्वामित्व प्रमाण पत्र दानापुर के देवेंद्र कुमार के नाम पर निर्गत कर दिया गया. यह सारा खेल राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार लाल की रिपोर्ट के आधार पर हुआ और बिना जांच किये सीओ ने म्यूटेशन कर दिया. रिपोर्ट में अनिल कुमार लाल ने लिखा था कि उक्त जमीन पर दानापुर के देवेंद्र कुमार का कब्जा है. सीओ ने जब म्यूटेशन कर दिया तो फिर उसके आधार पर भूमि उपसमाहर्ता मिथिलेश कुमार ने स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया. विदित हो कि कंकड़बाग पावर सब स्टेशन के निर्माण को लेकर हाउसिंग बोर्ड ने 69 वर्गफीट जमीन आवंटित की थी और यहां कई वर्षों से पावर सब स्टेशन चल रहा है.

By Editor