मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत द्वारा कर्नाटक में विधान सभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आज से आचार संहिता लागू हो गया है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होंगे और 15 मई को मतगणना होगी। यह चुनाव एक चरण में होंगे. बता दें कि यहां मौजूदा कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार का कार्यकाल 28 मई को पूरा हो रहा है.

नौकरशाही डेस्‍क

चुनावी घोषण करते हुए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि कर्नाटक में चार करोड़ 26 लाख वोटर्स हैं. यहां सभी 56 हजार बूथों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि कर्नाटक में एक दौर में मतदान होंगे और 12 मई को चुनाव होंगे और 15 मई को नतीजे आएंगे.  कर्नाटक में 56 हजार पोलिंग स्‍टेशन होंगे.

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त के अनुसार, 7 अप्रेल से 24 अप्रेल तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. 25 अप्रेल को नामांकन की जांच होगी. मतदान 12 मई को और मतगणना 15 मई को होगी. इस चुनाव में 450 से अधिक बूथों की कमान महिलाओं के हाथ में होगी. इस बार उम्मीदवार के चुनावी खर्च पर नजर रखी जाएगी. एक उम्मीदवार 28 लाख से ज्यादा ख्रर्च नहीं कर पाएंगे. बिना किसी दस्तावेज के बड़ी रकम जब्त कर ली जाएगी.

By Editor