राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज परंपरा से हटकर सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही का संचालन महिला पीठासीन अधिकारी से करवाया। संसद के दोनों सदनों में प्राय: अध्यक्ष ही प्रश्नकाल की कार्यवाही का संचालन करते हैं।


राज्यसभा में शून्यकाल समाप्त होने के बाद श्री नायडू ने सदस्यों से कहा कि वह आज एक नया प्रयोग कर रहे हैं और उनसे अपील हैं कि वे इस नयी पहल में सहयोग करें। सदन में आज प्रश्नकाल की कार्यवाही का संचालन महिला पीठासीन अधिकारी कहकशां परवीन रिपीट परवीन करेंगी। उन्होंने कहा कि वह कहीं जा नहीं रहे हैं और अपने कार्यालय में ही बैठे हैं। सदस्यों ने मेजेें थपथपा कर इसका स्वागत किया।
श्री नायडू ने कहा कि कहकशां का मतलब होता है ‘गेलेक्सी’ इसलिए इस बात को समझ कर इस नयी पहल में सहयोग करें। इसके बाद श्रीमती परवीन ने प्रश्नकाल का संचालन किया।
श्रीमती परवीन को पिछले सत्र में पीठासीन अधिकारियों के पैनल में शामिल किया गया था। इस सत्र में वह प्रश्नकाल और शून्यकाल छोडकर कार्यवाही का संचालन कर चुकी हैं। आज उन्होंने पहली बार प्रश्नकाल का संचालन किया।

By Editor