जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने बिहार का मजाक उड़ाने के मामले में माफी मांग ली है. लेकिन उसके पहले उन्होंने नौकरशाही डॉट कॉम के लेख को पढ़ा और उसे फेसबुक पर शेयर किया.katju

इस लेख में बिहार के गौरवशाली अतीत और रौशन वर्तमान का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि बिहारियों को किसी आलोचना या उपहास से विचलित नहीं होना चाहिए.

पढ़ें यह आलेख-

काटजू के बयान पर कुछ मीडिया ने गिद्ध की तरह झपट्टा मारा और नेता चिल्होर की तरह टूट पड़े, वाह रे बिहारियत

काटूज ने फेसबुक पर लिखा कि ‘मैंने बिहार के बारे में एक जोक की तरह अपने उद्गार व्यक्त किये थे लेकिन कुछ लोगों ने इस अन्यथा ले लिया. मैं उनसे माफी मांगता हूं अगर इससे किसी को तकलीफ पहुंची हो.  उन्होंने कहा कि मेरे मन में बिहारियों के प्रति बहुत सम्मान है लेकिन मुझे गलत समझा गया. बिहार ने गौतम बुद्ध, चंद्रगुप्त मौर्य और डा. राजेंद्र प्रसाद जैसे महान विभूतियों को जन्म दिया है. बिहार जिंदाबाद’.

गौरतलब है कि जस्टिस काटजू ने फेसबुक पर लिखा था कि अगर पाकिस्तान कश्मीर को लेना चाहता है तो एक शर्त यह है कि उसे साथ-साथ बिहार को भी लेना पड़ेगा.

By Editor