भारतीय रेल खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने अब रेल यात्रा के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा और आसान कर दी है, मगर इसके लिए जरूरी होगा आपके आधार का आईआरसीटीसी के वेबसाइट या एप पर लिंक होना. इसके तहत अब एक महीना में 12 टिकट बुक करा सकेंगे. वहीं, आधार वेरिफिकेशन नही रहने की स्थिति में एक महीने में छह टिकट ही बुक करा सकेंगे.

नौकरशाही डेस्‍क

आईआरसीटीसी वेबसाइट या एप पर आधार वेरिफिकेशन के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपने आईआरसीटीसी को लॉग इन करना होगा. उसके बाद मेरा प्रोफाइल मेन्‍यू के तहत आधार केवाईसी लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर वहां आपको अपना आधार संख्‍या दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड प्राइज़ होगा. ओटीपी कोड दर्ज करने और वेरिफिकेशन बटन पर क्लिक करना होगा.

अंत में केवाईसी विवरण को सत्‍यापित करना होगा. ऐसा करने से आपका आधार वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा और आप एक महीने में 12 टिकट बुक कराने की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. हालांकि पहले छह टिकट की बुकिंग में आधार सत्‍यापन की आवश्‍यकता नहीं होगी.

By Editor