पिछले दो साल से चेतावनी का कोई असर नहीं होने पर मोदी सरकार ने कथित तौर पर काम नहीं करने वाले 129 अधिकारियों को पद छोड़ने का फरमान जारी कर दिया है.
जिन अधिकारियों को पद से हटने के लिए कहा गया है उनमें ग्रुप ए के 30 और ग्रुप बी के 99 अधिकारी शामिल हैं. 
 
विभिन्‍न मामलों में केंद्र सरकार के 24415 ग्रुप ए और 42521 ग्रुप बी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. इन पर भ्रष्‍टाचार, नॉन परफॉर्मेंस और अनुशासनहीनता व अन्‍य आरोप हैं.
अगर इन अधिकारिों पर लगे आरोप सही साबित हुए तो उन पर भी गाज गिर सकती है.
 
कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि यह 24 घंटे काम करने वाली सरकार है. ऐसे में हमें ऐसे अधिकारियों की जरूरत नहीं जो काम करने से भागते हों.
 

By Editor