वंदना प्रियेसी की जगह नालंदा के डीएम कुंदन कुमार को सारण का नया जिलाधिकारी बनाया गया.इससे पहले सोमवार को हुए तबादले में वंदना को सारण का डीएम बनाया गया था जबकि पोलका सहनी को नालंदा का डीएम बनाया गया है.

पोलका सहनी 2004 बैच
पोलका सहनी 2004 बैच

विनायक विजेता

वंदना स्वास्थ्य कारणों से सारण जाने में असमर्थ थीं.

आईसीडीएस की प्रबंध निदेशक वंदना प्रेयसी को महिला विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

जबकि 2004 बैच बैच के कुंदन कुमार की पत्नी पलका सहनी को नालंदा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. यूपीएससी के निकले रिजल्ट में 2004 बैच की आईएएस पलका सहनी 16वां रैंक लाकर चर्चा में रह चुकी हैं.

बिहार कैडर मिलने के बाद 16 जुलाई 2005 को बिहार में पहली बार पदस्थापित पलका साहनी का बिहार में पदस्थापन के बाद यह 9वीं पोस्टिंग है इसके पूर्व वह साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबुध निदेशक के पद पर आसीन थीं. पलका सहनी जहानाबाद की जिलाधिकारी भी रह चुकी हैं.

पलका सहनी को नालंदा का जिलाधिकारी बनाए जाने के बाद 2002 बैच के आईएएस व नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के एमडी संजय अग्रवाल को उसका अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
1984 बैच के आईएएस दीपक कुमार को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद मुख्यमंत्री का विशोष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है.

By Editor