किशोर कुणाल के इस्तीफे के बाद सरकार ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद को विघटित कर राज्य के विधि सचिव संजय कुमार को अगले आदेश तक  परिषद का अघ्यक्ष पद संभालने की  अधिसूचना जारी कर दी।

कुणाल इस्तीफा के कारणों पर खुल कर नहीं बोल रहे
कुणाल इस्तीफा के कारणों पर खुल कर नहीं बोल रहे

विनायक विजेता

गौरतलब है कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के पूर्व अध्यक्ष व चर्चित आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल ने एक माह पूर्र्व में ही मुख्य सचिव को अपना इस्तीफा भेज दिया था।

आज किशोर कुणाल ने विधि सचिव संजय कुमार को अध्यक्ष पद का प्रभार सौंप दिया। राज्य सरकार के विशेष सचिव उज्वल कुमार दूबे ने अपने पत्रांक 1583 दिनांक 9 मार्च 2016 के द्वारा बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के विघटित करने औैर विधि सचिव संजय कुमार को अगले आदेश तक बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद का अघ्यक्ष पद संभालने की अधिसुचना भी जारी कर दी है।

आचार्य किशोर कुणाल द्वारा धर्मिक न्यास परिषद के अश्यक्ष पद से त्यागपत्र के कारणों के मामले को लेकर विपक्षी दल भाजपा इसे मुद्दा बना सकती है और शुक्रवार को सदन में भाजपा इस मुद्दे को उठा भी सकती है।

 

 

By Editor