अध्यक्ष चुने जाने के बाद लालू प्रसाद फार्म में आ गये हैं. उन्होंने केंद्र को धमकाते हुए कहा है कि इस बार गरीबों के लिए अलग से बजट बनाये नहीं तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे.

अनपी देखरेख में गरीबों को चूड़ा-दही खिलाते लालू
अनपी देखरेख में गरीबों को चूड़ा-दही खिलाते लालू

लालू प्रसाद ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार 51 फीसदी भूमिहीनों, गरीबों, मजदूरों के लिए अबकी बार अलग बजट बनना चाहिए। अगर भाजपा ऐसा नहीं करती है तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ा जायेगा.
लालू प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करें। मैं इस मुद्दें पर चुप बैठने वाला नहीं हूँ.

उन्होंने कहा देश की 90 फीसदी आबादी की हकमारी चलने नहीं दी जायेगी.

बिहार बजट में गांव पर विशेष ध्यान
गौर तलब है कि लालू प्रसाद केंद्र के भाजपा सरकार पर कार्पोरेट घरानों को आगे बढ़ाने और गरीबों की उपेक्षा का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने कहा है कि बजट में गरीबों के लिए अलग से बजट बनाया जाये. केंद्र सरकार बजट पूर्व चर्चा कर रही है. ऐसे समय में लालू का यह बयान उसी दबाव का हिस्सा माना जा रहा है.
राजद के बिहार में सत्ता में शामिल होने के बाद राज्य के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने स्पष्ट किया है कि बिहार बजट में गांवों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य की 89 प्रतिशत जनता गांव में निवास करती है ऐसे में उसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती.

By Editor