– रजिस्ट्रेश्न आज से शुरू हो रहा है, बनवाएं जिम का पास . 
– पर्यावरण एवं वन विभाग मंत्री करेंगे नये जिम का उद्घाटन
– महिला व पुरुष के लिए होगा अलग-अलग जिम
नौकरशाही ब्यूरो, पटना

eco park patna
eco park patna

आप केवल 200 रुपया देकर राजधानी के sabse बेहतर पार्क इको पार्क में जिम का आनंद उठा सकते हैं. इको पार्क में आज से ही अपना रजिस्ट्रेशन करायेें और 200 रुपये देकर जिम का पास बनायें. जिम के रेगुलर विजिटर के लिए अब इको पार्क में 200 रुपये के मंथली पास की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए गुरुवार से रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग ही जिम का लाभ ले पायेंगे. वन एवं पर्यावरण विभाग रेंज ऑफिसर सुबोध कुमार कहते हैं पार्क का जिम बनकर तैयार है. जल्द ही इसी हफ्ते पर्यावरण मंत्री द्वारा जिम का उद्घाटन किया जाना है. इसके बाद पास से जिम की इंट्री होगी.
महिला और पुरुष दोनों अलग-अलग लें सकेंगे जिम का लाभ
इकाे पार्क टू में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग ओपेन जिम बनाया गया है. इसमें महिलाओं के सेक्शन में 18 एक्सरसाइज उपकरण और पुरुष के लिए कुल 24 उपकरण लगाये गये हैं. जिम सुबह साढ़े पांच से साढ़े आठ और शाम साढ़े तीन से साढ़े सात बजे तक खुले रहेंगे. इसके लिए पास अनिवार्य बनाया गया है. पास बनाने के प्रक्रिया गुरूवार से शुरू की जा रही है. कोई भी व्यक्ति सुबह और शाम पार्क में जाकर रजिस्ट्रेशन करा कर पास ले सकते हैं. जिम का उद्घाटन होते ही लोग इसका लाभ ले सकेंगे. इसके लिए फोटो, एड्रेस प्रूफ व आइडी के साथ 200 रुपये देकर कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है. इसके अलावा कभी-कभी पार्क जाने वाले लोग भी प्रवेश टिकट के आधार पर जिम का लाभ ले सकते हैं, पर रेगुलर विजिटर के लिए पास अनिवार्य है.

By Editor