– समारोह की शुरूआत करेंगे सीएम नितीश और गाँधी जी के पौत्र
नौकरशाही डेस्क, पटना

आज से मोतिहारी में दो दिवसीय चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह
आज से मोतिहारी में दो दिवसीय चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह

गांधी जी के चंपारण यात्रा के सौ साल पूरे होने पर कार्यक्रमों की शुरूआत आज से हो रही है. मोतिहारी में बिहार सर्वोदय मंडल लोक समिति के बैनर तले 23-24 मार्च को मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का भव्य आयाेजन आज से शुरू हो रहा है. इसमें देश भर के गांधीवादी शामिल होंगे. सर्वोदय मंडल समिति के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रपिता के पौत्र तुषार गांधी इसका उद्घाटन करेंगे.

 

इस सम्मेलन में 23 राज्यों के 1500 प्रतिनिधि भाग लेंगे. मुख्य अतिथि बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी होंगे. इसके अलावे सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, स्वामी अग्निवेश, डॉ एसएन सुब्बाराव, पीवी राजगोपाल, राजेंद्र सिंह, डॉ रामजी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार, तुलसी मुंडा, रजनीश कुमार आदि विशिष्ट अतिथि होंगे.

By Editor