अल्पसंख्यक विरोधी बयान देने पर गिरिराज सिंह को लालू प्रसाद ने उन्हें मेंटल केस करार दिया है, जबकि कांग्रेस नेता अशोक चौधरी ने कहा कि गिरिराज और साक्षी महाराज जैसे नेता चुनाव के बाद बिल में छिप जाते हैं.lalu.giriraj
दर असल केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा था कि  आज मुसलमानों को अल्पसंख्यक के दर्ज से बाहर निकालने का वक्त आ गया है. अब वे अल्पसंख्यक नहीं रहे. मैं हिंदू हूं बाद में भाजपाई. धर्म की रक्षा के लिए मंत्री पद भी छोड़ सकता हूं.
उनके इस बयान पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि गिरिराज मेंटल केस हैं. सिर्फ बात बनाता है. यह एकदम फालतू आदमी है.
इस बयान के बाद राबड़ी देवी ने भी गिरिराज पर हमला बोलते हुए कहा कि  सिह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाकर उनकी लोकसभा की सदस्यस्ता समाप्त करनी चाहिए.
कांग्रेस के अशोक चौधरी ने कहा कि चुनाव सामने आते ही गिरिराज और साक्षी महाराज जैसे लोग बयान देने लगते हैं. चुनाव के बाद बिल में छुप जाते हैं. आठ मार्च के बाद इनकी बोलती बंद हो जाएगी.

By Editor