कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता अहमद पटेल तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी सहित 32 सदस्यों की एक चुनाव समिति गठित की है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि चुनाव समिति को पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंजूरी दी है। चुनाव समिति के साथ ही गुजरात प्रदेश के लिए कांग्रेस ने चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं। कार्यकारी अध्यक्षों में डॉ तुषार चौधरी, परेश धनानी, कुवरजी बवालिया तथा करसन दास सोनाली जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं। 


प्रदेश चुनाव समिति में श्री सोलंकी,  डॉ तुषार चौधरी,  शक्तिसिंह गोहिल तथा अर्जुनभाई मोडवाडिया सहित 12 चेयरमैन बनाए गए हैं। समिति में एक फ्रंटल आर्गनाइजेशन पदेन बनाया गया है, जिसमें श्रीमती सोनालबेन पटेल सहित चार सदस्य नियुक्त किए गए हैं।
चुनाव समिति में अखिल भारतीय कांग्रेस की एक पदेन पदाधिकारी समिति भी बनायी गयी है , जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल, कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री तथा इरशाद बेग मिर्जा सहित सात लोगों को शामिल किया गया है। समिति में नौ विशेष आमंत्रित सदस्य हैं, जिनमें नवीनचंद्र रावनी, नराभाई रथवा और गौरव पांडे सहित कई बड़े नेता शामिल हैं।

By Editor