दिल्ली की कार्यवाहक मुख्य सचिव शकुंतला गैमलिन ने उनकी नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल नजीब जंग में चल रहे टकराव के बीच आज केन्द्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में यहां हुई एक बैठक में हिस्सा लिया। 

 

 

श्रीमती गैमलिन ने बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से साफ इन्कार करते हुए कहा कि वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वह यहां एक बैठक में भाग लेने आई थीं। बैठक में उनके अलावा गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (केन्द्र शासित प्रदेश) राकेश सिंह और दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी भी मौजूद थे। श्री बस्सी ने पत्रकारों से कहा कि यह बैठक प्रशासनिक मामलों पर विचार विमर्श के लिए बुलाई गई थी। इस बीच,  केन्द्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने इस विवाद के बारे में पत्रकारों के सवालों पर कहा कि नौकरशाहों के प्रति गरिमापूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विवाद खड़े होते हैं तो उन्हें सुलझाने के कुछ अन्य तरीके भी हो सकते हैं ।

By Editor