गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारेस्कर के साले दिलीप मालवंकर को भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो ने एक लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.

पालेस्कर 2014 में सीएम बनाये गये
पालेस्कर 2014 में सीएम बनाये गये

मीडिया की खबरों में बताया गया है कि मुख्यमंत्री पारेस्कर ने इस सबंध में स्पष्ट किया है कि मावलंकर उनके रिश्तेदार हैं लेकिन वह इस जांच में किसी प्रकार से  दखल नहीं देंगे.

गौरतलब है कि गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और पालेस्कर नवम्बर 2014 में मुख्यमंत्री बने थे.

 

खबरों के अनुसार दिलीप मालवंकर ने ‘तुएम औद्योगिक इस्टेट’ में एक प्लॉट के आवंटन के मद में घूस ले रहे थे. मालवंकर के एक अन्य अधिकारी अजित गौनेकर को भी गिरफ्तार किया गया.

By Editor