देशभर में सभी राज्यों में गोहत्या पर बैन लगाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अदालत के समक्ष विनीत सहाय नामक व्यक्ति ने याचिका दायर की थी.18TH_SUPREME_COURT_1334414f
अदालत ने शुक्रवार को इस संबंध में एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए  कहा कि एक राज्य में अगर गो हत्या पर प्रतिबंध है और दूसरे में नहीं तो हम इसमें कुछ नहीं कर सकते।  इतना ही नहीं, अदालत ने यह भी कहा कि हम राज्यों के कानूनों में हस्तक्षेप नहीं कर सकते।
 कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि वह पहले ही एक से दूसरे राज्य में गायों के अवैध रूप से लाने ले जाने पर आदेश जारी कर चुका है इसलिए नए आदेशों की कोई जरूरत नहीं है।
 

By Editor