चंपारण के लखौरा में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

लखौरा थाना क्षेत्र—पूर्वी चंपारण जिला के लखौरा थाना क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।

नेक मोहम्मद की रिपोर्ट


लखौरा के लोगों ने आरसीडी और पीडब्ल्यूडी के जमीन को अतिक्रमण कर पक्का का मकान तथा खपड़ैल मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था।

जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद थे। मकान बनाकर किराए पर देकर पैसा कमा रहे थे जिससे सरकार को उसका कोई फायदा नहीं पहुंच रहा था।

जब प्रशासन का बुलडोजर चला है तो अवैध निर्माण मकान को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है। अतिक्रमण कर रहे लोगों का जब अवैध मकान तोड़ा जा रहा था। लोग काफी संख्या में इकट्ठा होकर देख रहे थे तथा प्रशासन की भी मदद कर रहे थे। नौकरशाही डॉट कॉम को स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध मकान निर्माण किया गया है उस में जो अतिक्रमण का हिस्सा है उसको हटाया जा रहा है ।

विभागीय आमीन से पूछे जाने पर आमीन ने बताया कि अतिक्रमण लखौरा से लेकर गम्हरिया तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के क्रम में काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। यह अतिक्रमण विभागीय आदेश से हटाया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

अंचल पदाधिकारी बिट्टू कुमार ने बताया कि प्रशासन की देखरेख में अतिक्रमण हटाया जा रहा है जिसे मैं मजिस्ट्रेट में हूं। तथा प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया जा रहा है जिससे आवागमन के कठिनाइयों को दूर किया जाए किसी किस्म का बाधा न पहुंचे।


इसी तरह अतिक्रमणकारियों को है बुलडोजर चले तो अतिक्रमण मुक्त बिहार हो जाएगा।

By Editor