अनुमान  के अनुरूप पटना के मयर अफजल इमाम के खिलाफ  लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में  वह हार गये हैं.afzal.

41 पार्षद कार्यवाही में हिस्सा लिया जिसमें से 38 ने उनके खिलाफ मतदान किया. जबकि अफजल इमाम के 30 समर्थकों ने चुनावी कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया.

पिछले एक साल में मेयर अफजल के खिलाफ यही दुसरा अविश्वास प्रस्ताव था. इससे पहले लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में उनकी कुर्सी बच गयी थी.

अपजल की कुर्सी बचने के लिए 37 पार्षदों के वोट की जरूरत थी, लेकिन 41 पार्षदों ने उनके खिलाफ वोट दिया.इस हार के साथ ही अफजल की कुर्सी भी चली गई है.

 

विपक्षी पार्षद विनय कुमार पप्पू ने बुधवार को ही कहा था कि मेयर को समझ जाना चाहिए कि पार्षदों का मूड क्या है. उन्हें इस्तीफा देकर अपनी इज्जत बचानी चाहिए.

 

 

By Editor