पूरे एक महीने बाद ईद का चांद आज नज़र आया. इसकी पुष्टि इमारते शरिया की ओर से की गई है. अब सोमवार को ईद की नमाज़ के साथ ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा. 

नौकरशाही डेस्क

उल्लेखनीय है कि रोजेदारों को इस दिन का इंतज़ार बेसब्री से होता है, जब दीदार चांद के बाद उन्हें उत्सव मनाने का मौका मिलता है. रोजेदार द्वारा इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं. ईदगाह व मस्जिदों में सफाई हो चुकी है.

साथ ही रमजान के पाक महीने के बाद चांद देखते ही लोगों में एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.

चांद दिखाई देने पर ईद-ऊल-फितर की नमाज पढ़ने के लिए जिले की विभिन्न मस्जिदों में समय तय किया गया है. वहीं कल सुबह पटना के गांधी मैदान में भी ईद की नमाज पढ़ी जाएगी.

By Editor