आज चार घंटे के अंतराल में भूकंप के कम से कम 07 झटके महसूस किये गये हैं, जिसके बाद मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे में भूकंप के और झटके आने की आशंका जताते हुए लोगों को  सचेत रहने की सलाह दी है ।2222

 

मौसम विज्ञान विभाग पटना के निदेशक ए.के.सेन ने यहां  से बातचीत में बताया कि भूकंप का पहला झटका पूर्वाह्न करीब 11 बज कर 42 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 आंकी गयी । उन्होंने बताया कि इसके बाद 12 बजकर 15 मिनट पर दोबारा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 6.6 आंकी  गयी। श्री सेन ने बताया कि इसके बाद तीन बजे 5.0 और तीन बजकर 51 मिनट पर 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया । उन्होंने बताया कि इसके बाद भी दो और झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता का फिलहाल पता नहीं चल सका है लेकिन इसकी तीव्रता निश्चित रूप से पहले के झटकों से कम थी ।

By Editor