चुनाव आयोग ने देश में चुनाव को लेकर जनता में जन जागरूकता फ़ैलाने के लिए सरकार के मंत्रालयों, विभागों और गैर सरकारी विभागों में मतदाता जागरूकता मंच स्थापित करने का फैसला किया है। इस सम्बन्ध में आयोग 16 जनवरी को प्रवासी भारतीय केंद्र में सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिनिधियों को संबोधित करेगा।


उस दिन राज्यों में भी मुख्य चुनाव अधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी सभी प्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को भी संबोधित कर चुनावी जन जागरूकता के बारे में जानकारी देंगे। मतदाता जागरूकता मंच सभी संगठनों एवं विभागों के लोगों को सदस्य बनाकर उन्हें क्विज प्रतियोगिता आदि के जरिये चुनावी प्रक्रिया की जानकारी देंगे। संगठनों के प्रमुख को मंच का अध्यक्ष बनाया जाएगा। यह मंच चुनावी साक्षरता क्लब कार्यक्रम का हिस्सा है। इसे 25 जनवरी 2018 को गठित किया गया था। अब तक देश में दो लाख 11 हज़ार क्लब स्थापित किये जा चुके हैं।

By Editor