मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे। श्री जैदी के नेतृत्व में आयोग की टीम ने चुनाव के पहले तीन चरण के मतदान लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा के बाद यहां विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अलग-अलग मुलाकात की ।

 

दो दिवसीय दौरे पर पहुंची आयोग की टीम को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निष्पक्ष , भयमुक्त एवं स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में कई सुझाव दिये । आयोग ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उनके सुझाव पर ध्यान देने का आश्वासन दिया। आयोग ने कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी । आयोग स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है । इसके लिये हर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं ।

By Editor