बिहार में जनता दल यू के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी पर राज्य विधानसभा चुनाव में राजीनीतिक लाभ के लिए सरकारी कोष और साधनों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इस मामले की जाचं कराने और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।elec-comm

 

महागंठबंधन में शामिल जनता दल यू , कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने नई दिल्‍ली में  मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने और आदर्श आचार संहिता लागू होेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को घुमाने के लिए पटना से पार्टी शासित चार राज्यों के लिए विशेष रेल गाड़ियां भेजे जाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की। उन्होंने इसकी जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

 

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला, जद(यू)के प्रवक्ता केसी त्यागी तथा राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मनोज झा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) से संबंधित एक गैर सरकारी संगठन ने पटना से रायपुर, पटना-मुंबई, पटना-भोपाल तथा पटना से जयपुर के लिए नौ सितम्बर से 13 सितम्बर के दौरान चार विशेष रेल गाडि़यां 60 प्रतिशत की छूट पर आने जाने के लिए बुक करायी थी।

By Editor