65 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान आज हो चुका है, जिसमें राजकुमार राव स्‍टारर फिल्म ‘न्यूटन’ को बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म चुना गया है. ध्‍यान रहे के इस फिल्‍म को ऑस्‍कर के लिए भी भेजा गया था. वहीं, न्‍यूटन’ में शानदार अभिनय करने वाले बिहार के अभिनेता पंकज त्रिपाठी को स्पेशल अवॉर्ड मिला है. उन्‍होंने फिल्‍म चुनाव ड्यूटी में लगे सुरक्षाबल के अधिकारी का किरदार निभाया था.  

नौकरशाही डेस्‍क

इसके अलावा, श्रीदेवी को मरणोपरांत फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. दिल्ली में पुरस्कारों का एलान करते हुए कमेटी के चेयरमैन शेखर कपूर ने बताया कि विनोद खन्ना को मरणोपरांत दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

देखें अवार्ड की पूरी सूची :

बेस्ट फिल्म (हिंदी):न्यूटन
बेस्ट फिल्म (ऑल लैंग्वेज):विलेज रॉकस्टार (असमिया)

बेस्ट एक्टर:रिद्धी सेन, फिल्म- नगरकीर्तन (बंगाली)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: दिव्या दत्ता (इरादा)

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: ए. आर. रहमान (मॉम)

बेस्ट डायरेक्टर:जयराज, फिल्म- भयानकम (मलयाली)

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन-अब्बास अली मोघुल, फिल्म- ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’

बेस्ट पॉपुलर फिल्म- ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’

बेस्ट कोरियोग्राफी:’गोरी तू लठ मार’ (टायलट: एक प्रेमकथा’) के लिए गणेश आचार्य को मिला।

बेस्ट मराठी फिल्म-कच्चा नींबू

वेस्ट उड़िया फिल्म-हेल्लो अर्सी

By Editor