झारखंड के नये मुख्‍यमंत्री रघुवर दास होंगे। इनके नाम पर सहमति बन गयी है। औपारिक घोषणा शेष रह गयी है। श्री दास ओबीसी के बनिया समाज से आते हैं। वह मूलत: छत्‍तीसगढ़ के रहने वाले हैं। उन्‍होंने अपनी राजनीति जमशेदपुर में मजदूर यूनियन से शुरू की थी और पहली बार वह 1995 में बिहार विधान सभा के लिए चुने गए थे। वह राज्‍य के दसवें व पहले गैरआदिवासी मुख्‍यमंत्री होंगे।  Raghubar Das_650x400_big_story

 

बताया जा रहा है कि भाजपा के पर्यवेक्षक आज रांची पहुंचेंगे और कल विधायक दल की बैठक होगी। विधायक दल की बैठक में श्री दास विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद राज्‍यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। माना यह जा रहा है कि वह पार्टी अ‍ध्‍यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद है। वह आडवाणी और पूर्व पार्टी अध्‍यक्ष नीतीन गडकरी के करीबी भी रहे हैं1

 

शिबू सोरेन सरकार में थे उपमुख्‍यमंत्री  

शिबू सोरेन सरकार में वह उपमुख्‍यमंत्री बनाए गए थे। 2009 में बनी इस सरकार से बाद में भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया था। वैसे अर्जुन मुंडा सरकार में रघुवर दास मंत्री व डिप्टी सीएम रह चुके थे। वित्त मंत्री के तौर पर रघुवर दास ने लंबा काम किया है। रघुवर की पहचान एक सादगी पसंद नेता के रूप में है। जब वे डिप्टी सीएम थे, तब बस एक सरकारी एंबेसडर कार में चला करते थे। उनके साथ न तो गाड़ियों का काफिला हुआ करता था और न ही सुरक्षाकर्मियों की फौज।

By Editor