छौड़ादानो में बेरोजगारों का महा जुटान, घंटों किया सड़क जाम

छौड़ादानो से नेक मोहम्मद की रिपोर्ट
छौड़ादानो नहर चौक पर तिरंगा झंडा के बैनर तले सैंकड़ों नवयुवको ने सेना बहाली की मांगको लेकर सड़क जाम कर दिया।
।सेना बहाली मे अमिनियतता को लेकर नहर चौक पर आग जलाकर घन्टो रोड को जाम किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
बेरोजगार युवको ने सरकार से रोजगार के लिए मांग की ।बेरोजगारी के खिलाफ चौक पर तिरंगा लेकर नारेबाजी करते हुए कहा कि मुझे रोजगार दो अपना वादा पुरा करो ।नहर चौक से चारो तरफ आने जाने का रास्ता बन्द कर दिया गया ।जिस से दो किलोमीटर दूर तक दो पहिया, चार पहिया, दस पहिया वाहन का लम्बी कतार लगी हुयी थी ।
आक्रोशित युवक ने बताया कि हम लोग रोजगार के लिए आवागमन बन्द किये है ।सरकार हम सब युवक को रोजगार दे हम नौजवान महंगाई की मार झेल रहे है ।पढ़ाई कर बेरोजगार बैठे हुये हैं ।बेरोजगारी पर सवाल सरकार सुनती नही है ।महंगाई की मार सरकार हम सब को दे रोजगार ।
Ye to sahi hai..
But sarkar sunti kiski hai chahe jo bhi sarkar ho sab apne fayde ke liye hum logo ka use karti hai